कुछ ऐसा है Hyundai Grand i10 का नया अवतार, देखें यहां
Page 2 of 5 30-01-2017
.jpg)
2017-ग्रैंड i10 के पेट्रोल माॅडल का शुरूआती दाम 4.58 लाख रूपए से रखा गया है। डीज़ल माॅडल की शुरूआती 5.68 लाख रूपए से है। दोनों कीमतें एक्सशोरूम, दिल्ली है। नए इंजन का पावर और टाॅर्क दोनों ही पहले से बेहतर रखा गया है। साथ ही कंपनी पहले से बेहतर माइलेज का दावा भी कर रही है। मैनुअल और आॅटोमैटिक दोनों ही गियरबाॅक्स का यहां विकल्प दिया गया है।