कुछ ऐसा है Hyundai Grand i10 का नया अवतार, देखें यहां
Page 4 of 5 30-01-2017
.jpg)
अब चलते हैं केबिन में तो यहां आपको डिजाइन में पुरानापन ही मिलेगा, लेकिन फीचर्स लिस्ट को काफी अपडेट किया गया है। ड्यूल कलर डैशबोर्ड पहले जैसा है। 7 इंच की टचस्क्रीन, जो एपल कारप्ले, मिरर लिंक और एनराॅयड एप को सपोर्ट करती है, आपकी मुस्कान को बढ़ा सकती है। इंफोटेन्मेंट सिस्टम में इनबिल्ड 1GB स्टोरेज एक एडवाॅटेज है। बेहतर साउण्ड क्वालिटी के लिए वाॅइस कमाण्ड यहां दिया गया है। इनके अलावा, टाॅप एंड वेरिएंट में रिवर्स कैमरा भी आपको देखने को मिलेगा।