काॅम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में कितनी टक्कर दे पाएगी Hyundai Xcent
Page 2 of 5 27-04-2017
कीमतों में जानिए फर्क ...
सबसे पहले शुरू करते हैं कीमतों से। जैसा कि एक्सेंट की शुरूआती कीमत 5.42 लाख रूपए है जबकि 8.45 लाख रूपए टाॅप वेरिएंट का दाम है। लेकिन गौर करने वाली बात यहां यह है कि टाटा मोटर्स की नई नवेली कार टिगाॅर का दाम यहां सबसे कम है। शुरूआती दाम 4.70 लाख है और 7.09 लाख रूपए डीज़ल माॅडल का टाॅप वेरिएंट है। स्विफ्ट डिज़ायर का दाम भी एक्सेंट से कम है बस डीज़ल के टाॅप वेरिएंट का दाम थोडा ज्यादा है। ऐसे में टाटा टिगाॅर एक्सेंट और डिज़ायर की सेल में सेंध लगाने का काम कर सकती है।