Categories:HOME > Car > Economy Car

कार या बाइक खरीदने जा रहे हैं, ध्यान रखें कुछ बातें ...

कार या बाइक खरीदने जा रहे हैं, ध्यान रखें कुछ बातें ...

एक्सशोरूम प्राइस और आॅरिजनल प्राइस
ज्यादातर लोग कार या बाइक की का प्राइस टैग देखकर ही शोरूम में जाते हैं। टीवी या फ्लैक्स पर कार या बाइक का जो प्राइस टैग दिखाया जाता है, वह केवल एक्सशोरूम, प्राइस होती है जिसके आगे या तो स्टार या फिर शर्तें लागू लिखा होता है। जब आप शोरूम में मालूम करने जाते हैं तो आपको पता चलता है कि यह तो टीवी पर दिखाई गई कीमत से काफी ज्यादा है। असल में कंपनी आकर्षित करने के लिए केवल एक्सशोरूम प्राइस टैग ही दिखाती है और इसे ही प्रमोट करती है। इसके बाद में इंशोरेंस, रजिस्ट्रेशन, रोड टैक्स, सर्विस टैक्स और पोल्युशन टैक्स आदि खर्चे अलग होते हैं। अगर बाइक खरीदने जा रहे हैं तो 10 से 15 हजार रूपए और कार खरीदने गए हैं तो 80 हजार से एक लाख रूपए तक ज्यादा हो सकती है। अगर आप फाइनेंस पर कार या बाइक खरीदने जा रहे हैं तो फाइल चार्ज अलग से होगा।

@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab