कार या बाइक खरीदने जा रहे हैं, ध्यान रखें कुछ बातें ...
Page 4 of 9 13-02-2017
मोल भाव करें, डिस्काउंट के लिए पूछें
जब भी आप किसी प्रोडक्ट को पसंद करें, खरीदने से पहले आपको मोलभाव जरूर कर लेना चाहिए। साथ ही डिस्काउंट की पूरी जानकारी भी लेनी चाहिए। यह आपके फायदे का सौदा हो सकता है। लेकिन अगर आपको लगता है कि पूछने पर सेल्समैन क्या सोचेगा या फिर बड़ी जगह पर ऐसा नहीं होता तो आप गलत हैं। हो सकता है कि आपको कोई छूट न मिले लेकिन यह भी हो सकता है कि आपको कैशबैक याा फ्री एक्सेसरीज जैसी किसी पिछली स्कीम का ही कुछ फायदा मिल जाए। ध्यान रहे कि पैसा आपका ही है जो काफी मेहनत से आया है। यह भी याद रखें कि आप जब 50 रूपए की सब्जी खरीदने भी जाते हैं तो मोल भाव करते हैं तो यहां क्यों नहीं।
Tags : New Car, New Bike, Buy a bike, Take Care, Car Care, Hindi News, Auto News Hindi