IGNIS के किस वेरिएंट में मिलेगा क्या, आइए जानें...
Page 5 of 5 14-01-2017
अल्फा (आॅप वेरिएंट)-जेटा फीचर्स के अलावा
LED प्रोजेक्टर हैडलैंप्स
DRLs (डे-टाइम रनिंग लाइट्स)
7 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले पैनल
पैडल लैंप्स
मीटर एसेंट लाइटिंग
सुजु़की SLDA रिमोट एप
आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
ड्राइवर सीट हाईट एडजेस्टर
रिवर्स कैमरा
कीमत (पेट्रोल): 6.69 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली)
कीमत (डीज़ल): 7.80 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली)
बाकी के 4 वेरिएंट और भी हैं जिनके नाम हैं डेल्टा AT और जेटा AT, दोनों वेरिएंट पेट्रोल व डीज़ल दोनों में उपलब्ध हैं। फीचर्स इनके नाम वाले ही हैं लेकिन फर्क है केवल आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स का। डेल्टा AT का दाम क्रमशः 5.74 लाख, 6.94 लाख रूपए है, वहीं जेटा AT का दाम क्रमशः 6.30 लाख और 7.46 लाख रूपए है।