Categories:HOME > Car > Economy Car

Mahindra KUV100 को कितनी टक्कर दे पाएगी Ignis

Mahindra KUV100 को कितनी टक्कर दे पाएगी Ignis

स्पेसिफिकेशन
टेकनिकल स्पेक्स की बात करें तो दोनों ही कारों को पेट्रोल और डीज़ल सजित दोनों इंजन आॅप्शन में उतारा गया है। पेट्रोल इंजन में KUV100, जबकि डीज़ल इंजन में दोनों कारें एक दूसरे के बराबर नजर आती हैं। पेट्रोल इंजन में KUV100 अपनी प्रतियोगी से 8PS ज्यादा है जबकि डीज़ल में 3PS ज्यादा है। डीज़ल इंजन में दोनों का टाॅर्क एक जैसा है लेकिन पेट्रोल में KUV100 केवल 2Nm से आगे है। गियरबाॅक्स में इग्निस में दिया गया आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन एक एक्सट्रा एडवाॅटेंज है जो इसे पाॅपुलर कर सकता है।

@युवाओं के लिए खास है अवेंजर सीरीज़ की ये मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab