Mahindra KUV100 का एनिवर्सिरी एडिशन लाॅन्च
Page 4 of 4 30-01-2017

इनके अलावा, कंपनी ने कस्टमाइज का आॅप्शन देते हुए 4 स्पेशल किट की भी यहां पेशकश की है। स्पोर्टी एक्सटीरियर, इंटीरियर किट, प्रिमियम एक्सटीरियर और इंटीरियर किट सहित चारों कस्टमाइज किट में कई सारी एक्सेसरीज़ को शामिल किया गया है जो अगल से फिट कराई जा सकती हैं। इन किट से सहारे रेग्युलर माॅडल को और भी कैची बनाया जा सकता है।