Auto Expo-2018 से दूर हो सकती हैं कई कंपनियां
Page 4 of 4 29-05-2017

इसके दूसरी ओर, कुछ ऐसी भी कंपनियां हैं जो पहली बार आॅटो एक्सपो-2018 में भाग ले सकती हैं।इस लिस्ट में पीएसए ग्रुप (प्यूजो), हुंडई के स्वामित्व वाली किया मोटर्स और एसएआईडीसी शामिल हैं। एसएआईडीसी और जनरल मोटर्स के बीच हलोल प्लांट को खरीदने के लिए बातचीत चल रही है।