देश में लाॅन्च हुई Baleno RS, कीमत ...
Page 2 of 4 04-03-2017

इस कार में क्या अलग है, अगर यही सवाल आपका भी है तो हम बता दें कि बलेनो आरएस, स्टैंडर्ड बलेनो का ही पावरफुल अवतार है, इस में 1.0 लीटर का बूस्टरजे़ट पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह 102PS की पावर और 150Nm का टॉर्क देता है। स्टैंडर्ड बलेनो की तुलना में इस में 18PS की ज्यादा पावर और 35Nm का ज्यादा टॉर्क मिलेगा। बलेनो आरएस में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जो अगले पहियों पर पावर सप्लाई करता है।