अगले महीने लाॅन्च हो सकती है Baleno RS: एक्सपर्ट
Page 4 of 5 09-02-2017
फीचर्स होंगे पहले जैसे ...
इंजन स्पेक्स के अलावा बलेनो RS में कुछ खास बदलाव नहीं होने वाले। फीचर्स में टचस्क्रीन, एपल कारप्ले और एनराॅयड एप सभी कुछ पहले जैसा रहेगा। यह कार 5 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स में आने की उम्मीद है। आॅटोमैटिक का आॅप्शन यहां शायद नहीं मिलेगा। फ्रंट व रियर बंपर में थोड़ा बहुत लुक चैंज हो सकता है। टायर्स पहले से बेहतर डायमंड-कट डिजाइन में इस्तेमाल हो सकते हैं।