3 मार्च को लाॅन्च होगी Baleno RS, अंदाज एकदम सही
Page 4 of 4 11-02-2017
टेकनिकल स्पेक्स के अलावा डिजाइन और फीचर्स में ज्यादा फर्क देखने को यहां नहीं मिलने वाला है। थोड़े बहुत काॅस्मैटिक बदलाव देखने भर को जरूर मिल सकते हैं। फीचर्स और केबिन सब कुछ पहले जैसा रहने वाला है। फ्रंट व रियर बंपर को नए लुक में पेश किया जा सकता है। 16 इंच के अलाॅय व्हील और आॅल डिस्क व्हील नया फंक्शन है। वजन पहले से 20 किलो तक ज्यादा रखा गया है। रेग्युलर माॅडल में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन लगा है जो क्रमशः 84पीएस और 75पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है। माइलेज 25 किमी प्रति लीटर का बताया जा रहा है जबकि बलेनो आरएस का माइलेज भी 22 किमी प्रति लीटर से कम नहीं होगा।