IGINS की एडवांस बुकिंग शुरू, जल्दी कीजिए …
Page 3 of 5 03-01-2017
भारत में इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उतारा जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट में मारूति स्विफ्ट और बलेनो वाला 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा। इसकी पावर 84.3 PS और टॉर्क 115Nm है। डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर का DDi S190 इंजन मिलेगा, जो 75PS की पावर और 190Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इग्निस में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा, वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी आएगा। ऑटोमैटिक की सुविधा डेल्टा और ज़ेटा वेरिएंट में दी जाएगी। सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी को हर वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिया जाएगा।
Tags : Maruti Suzuki, Maruti Ignis, Micro SUV, Hindi News, Auto News