मारूति सुजु़की की बिक्री 27 फीसदी बढ़ी
Page 4 of 4 01-02-2017

आपको बता दें कि इस बढ़त का आधे से ज्यादा क्रेडिट प्रिमियम हैचबैक बलेनो और काॅम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा को जाता है। लाॅन्च के एक साल बाद भी दोनों पर अभी भी 6 महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड चल रहा है। हमेशा की तरह आॅल्टो800 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। पिछले महीने में ही कंपनी ने अपनी स्माॅल माइक्रो एसयूवी इग्निस को लाॅन्च किया है जो सप्ताह भर बाद ही 3 महीने के वेटिंग पीरियड पर चली गई है। बलेनो को पावरफुल वर्जन बलेनो आरएस भी जल्द ही आने को है। ऐसे में कंपनी के सेल्फ फिगर और भी ऊपर की ओर जा सकते हैं।
Tags : Maruti Suzuki, Ignis, Sales Report, Hindi News, Auto News