Maruti ने बेची 2 लाख से ज्यादा Baleno, एक सच या झूठ !
Page 2 of 4 22-06-2017
आपको बता दें कि मारूति सुजु़की ने इस हैचबैक को 26 अक्टूबर, 2015 यानि ठीक 18 महीने पहले लाॅन्च किया था। इस कार को नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जा रहा है। एस क्राॅस के बाद नेक्सा के जरिए बेची जाने वाली यह दूसरी कार है। भारतीय ग्राहकों को फोकस रख डिजाइन की गई इस कार में स्टाइल, फीचर्स व डिजाइन के साथ वह सब कुछ है जो एक भारतीय ड्राइवर को चाहिए। अब बात करते हैं इसकी बिक्री के आंकड़ों की तो हमारे एक्सपर्ट्स के अनुसार, जिस तरह इस खबर को हव्वा बनाकर उछाला जा रहा है, यह सच नहीं है। असल में इन आंकड़ों में कोई दम नहीं है। यही कारण है जो इस खबर को सरासर छूठा साबित करते प्रतीत होते हैं।