Maruti की पहली Nexa Service वर्कशॉप गुरूग्राम में खुली
Page 4 of 4 12-08-2017
कुछ इस तरह होगी आपकी कार की सर्विस - अब आपको कार को सर्विस पर देने के बाद सर्विस होल्ड पर छोड़ जाने का या फिर वेटिंग रूम में जाकर इंतजार करने का विकल्प दिया जाएगा जब तक आपकी कार की सर्विस पूरी नहीं हो जाती। अगर आप वहां से जाने का विकल्प चुनते हैं तो आप ऑनलाइन ही अपनी कार की सर्विस प्रोग्रेस और हैल्थ रिपोर्ट को चेक कर सकते हैं। कार की कई तरह से जांच करने के बाद ही यह रिपोर्ट तैयार होगी। अगर आप वेट कर सकते हैं तो कस्टमर लाउंज में बैठ कर दिवार पर लगी बड़ी डिस्प्ले से आपकी सर्विस का लाइव टेलीकास्ट आप देख सकते हैं।