Maruti Suzuki ने बंद किए S Cross के 2 माॅडल
Page 3 of 4 31-01-2017

इसके टाॅप वेरिएंट अल्फा में लगा 1.6 लीटर डीज़ल इंजन 120PS की पावर के साथ 320Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। जबकि 1.3 लीटर डीज़ल इंजन 90PS की पावर और 200Nm का टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम है। यही इंजन प्रिमियम हैचबैक बलेनो और काॅम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा में भी लगा है। हाईपावर इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और कम पावर वाले इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सेटअप से जोड़ा गया है।
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे
Tags : Maruti Suzuki, S Cross, Hindi News, Auto Hindi, Premium Crossover