Maruti Suzuki Dzire अब हुई और भी स्टाइलिश, देखें लुक
Page 3 of 5 16-05-2017
बात करें मेजरमेंट की तो चूंकि यह एक काॅम्पैक्ट सेडान है इसलिए लंबाई पहले की तरह 4 मीटर के अंदर रखी गई है। व्हीलबेस को 20mm और चौड़ाई को 40mm तक बढाया गया है ताकि लैगरूम व शोल्डर स्पेस ज्यादा मिल सके। ऊंचाई को 40mm तक घटाया गया है, वहीं सीटों को भी थोडा नीचे की ओर सेट किया गया है। बूट स्पेस पहले की तुलना में 60 लीटर बढा है जो अब 376 लीटर के करीब है। नीचे के वेरिएंट में 14 इंच और हाई लाइन वेरिएंट में 15 इंच के अलाॅय यहां देखने को मिलेंगे।