Maruti Suzuki ने उतारा वैगनआर का नया वेरिएंट VXi+
Page 2 of 4 28-01-2017
.jpg)
नए VXi+ के डिजाइन पर गौर करें तो इसका फ्रंट व रियर लुक स्ट्रिग्रे से एकदम मिलता-जुलता है। आगे की ओर क्रोम पैक ग्रिल, ड्यूल बैरल हैडलैंप्स व प्रोजक्टर्स और पीछे की तरह बंपर से जुडे टेल लैंप्स यहां आपको दिखाई देंगे। साथ ही यह लुक स्ट्रिगे हैचबैक की याद दिलाता है। उसी स्टाइल में 14 इंच के गन मैटल अलाॅय भी यहां नजर आएंगे। इस बार कंपनी ने इस कार को मिडनाइट ब्लू कलर शेड में पेश किया है। स्ट्रिग्रे भी कुछ इस तरह के कलर आॅप्शन में पेश की गई थी।
Tags : Maruti Suzuki, Wegnar R, VXi+, Hindi news, Auto News, New launches