Maruti ने लॉन्च किया Ciaz का नया एस वेरिएंट
Page 2 of 4 17-08-2017

अब आपका सवाल होगा कि नए एस वेरिएंट में नया क्या है। फ्रंट, साइड व रियर स्पोइलर, ट्रक माउंटेड स्पोइलर के साथ एक स्टोप लैंप यहां दिखेगा। यह सब मिलकर सियाज़ को एक अग्रेसिव लुक देते नजर आते हैं। एक्सटीरियर में और ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं।