Maruti Suzuki ने बेचे एक लाख Hybrid वाहन
Page 3 of 4 21-02-2017
आपको बता दें कि कंपनी की दोनों कारों को उस समय जमकर सफलता मिली जब राजधानी दिल्ली में आॅड-ईवन लागू हुआ था। इस बैन में इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड कारों को छूट मिली हुई थी। इसके चलते कंपनी की दोनों कारों की जमकर बिक्री हुई और कंपनी की ग्रोथ में यह एक टर्निंग पाॅइंट साबित हुआ। अब जल्दी ही कंपनी सियाज का अपडेट वर्जन उतारने जा रही है जो अब सामान्य डीलरशिप पर न मिलकर नेक्सा के जरिए बेची जाएगी।
Tags : Maruti Suzuki, Hybrid, Maruti Ciaz, Ertiga, MPV, Hindi News, Auto News, Sales Report