अगले 3 सालों में 7 नई कारें उतारेगी Maruti Suzuki
Page 3 of 5 25-05-2017
कंपनी की अगली नई पेशकश वैगनआर का 7 सीटर वर्जन हो सकती है। स्ट्रिग्रे को वैगनआर का ही एक अलग वेरिएंट बनाया जा चुका है। ऐसे में इस कार के आने की संभावना काफी तेज हो चुकी है। इसे एक फैमली यूटिलिटी वाहन के रूप में पेश किया जाएगा जो अर्टिगा एमपीवी और मारूति वैन के बीच की जगह लेगी।
Tags : Maruti Suzuki, BSIV, BSVI, New launches, Hindi news, Automobile news in Hindi