बंद हो सकती है Maruti Suzuki Celerio: एक्सपर्ट
Page 3 of 5 05-02-2017

अब प्रश्न यह है कि अगर यह कार इतनी ही पाॅपुलर है तो इसे बंद क्यों किया जा रहा है। इसकी वजह है इस कार के डीज़ल माॅडल की कीमत। 4.30 लाख रूपए (एक्सशोरूम) से शुरू है जो 5.30 लाख रूपए तक जाती है। लेकिन आप गौर करें कि टाटा टियागो और शेवरले बीट दोनों में डीज़ल इंजन उपलब्ध है लेकिन टियागो और बीट डीज़ल का दाम 3.99 लाख से शुरू होता है। यहां करीब 70 हजार रूपए का अंतर है जो मायने रखता है। इसके अलावा, पावर में दोनों 1.0 लीटर इंजन की कारें हैं जबकि सेलेरियो में केवल 0.8 लीटर का इंजन दिया गया है।