बंद हो सकती है Maruti Suzuki Celerio: एक्सपर्ट
Page 5 of 5 05-02-2017

अब आप कहेंगे कि हम इतने विश्वास से कैसे कह सकते हैं कि यह कार इतनी पाॅपुलर होने के बाद भी बंद हो जाएगी। इसकी एक वजह और भी है। कंपनी काफी समय से इस कार के डीज़ल माॅडल पर काफी अच्छे डिस्काउंट आॅफर्स की पेशकश कर रही है। यह डिस्कांउट पिछले साल के आखिर तक करीब एक लाख रूपए का रहा है। इसके अलावा, कंपनी ने अपनी आॅफिशियली वेबसाइट से इस कार के डीज़ल आॅप्शन को भी हटा दिया है।
इन सब बातों का इशारा एक ही तरफ जाता है कि भविष्य में जल्दी इस कार को कंपनी की मौजूदा लाइनप से हटा दिया जाएगा। हां, सेलेरियो का पेट्रोल और CNG माॅडल चलन में रहेंगे।