दिसम्बर महीने में Maurti Suzuki की बिक्री गिरी
Page 3 of 3 04-01-2017
कंपनी के अनुसार दिसम्बर महीने में आॅल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, रिट्ज, सेलेरियो, डिजायर और प्रिमियम हैचबैक बलेनो की बिक्री में गिरावट आई है जबकि सियाज सेडान की बिक्री 30.6 प्रतिशत बढ़ी है। ओवरआॅल कंपनी ने इस साल घरेलू बाजार और इंटरनेशनल मार्केट में कुल 1,17,908 कारें बेची जो पिछले साल इसी महीने में बेेची गई 1,19,149 कारों की तुलना में एक प्रतिशत कम है। नए साल में मारूति अपनी प्रिमियम हैचबैक स्विफ्ट का नया अवतार लाॅन्च करने वाली है। इस मामुली गिरावट को इस नई कार से दूर किए जाने की पूरी कोशिश रहेगी।
Tags : Maurti Suzuki, Sales Report, Hindi News, Auto News, Maruti Alto