Nissan Micra का नया अवतार देश में लाॅन्च
Page 3 of 4 02-06-2017

अब बात करें फीचर्स की तो अपडेट माइक्रा हैचबैक में ऑटोमैटिक रेन-सेंसिंग वाइपर और ऑटोमैटिक हैडलाइटें दी गई हैं, इसका केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम है। ब्लैक सीटें, ऑरेंज स्टिचिंग के साथ दी गई है। डैशबोर्ड और दरवाजों पर भी ऑरेंज हाइलाइटर दिए गए हैं। संभावना है कि नए फीचरों से लैस होने के बाद इसकी बिक्री में इजाफा हो सकता है।