केवल 11 महीनों में छुआ 2 लाख बुकिंग का आंकड़ा, क्या कहेंगे
Page 5 of 5 27-01-2017
हाल ही में कंपनी ने अपनी माइक्रो एसयूवी इग्निस को भी घरेलू बाजार में उतारा है। इस कार आते ही रिकाॅर्ड कायम करते हुए 2 से 3 महीने के वेटिंग पीरियड पर चली गई है। सेगमेंट में केयूवी100 पहले से ही मौजूद है लेकिन इसका स्पोर्टी लुक भारी पड़ रहा है। बलेनो के प्लेटफार्म पर बनी इस कार में टचस्क्रीन सहित कई फीचर्स बलेनो से लिए गए हैं। युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई यह कार कंपनी के लिए बलेनो और विटारा ब्रेज़ा के बाद बैक-टू-बैक सक्सेस लाती नजर आ रही है।
Tags : Maruti Suzuki, Vitara Brezza, Compact SUV, Booking, Sales Report, Hindi News, Auto News