लाॅन्च को हुए केवल 2 दिन, वेटिंग पीरियड 8 हफ्ते का …
Page 4 of 4 18-05-2017
आपको बता दें कि देश में मारूति सुज़ुकी के तीन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं, जिन में से एक गुरूग्राम, दूसरा मानेसर (हरियाणा) और तीसरा गुजरात के हंसलपुर में है। गुजरात प्लांट इसी साल शुरू हुआ है, यहां खासतौर पर एक्सपोर्ट होने वाली कारों को तैयार किया जाता है। संभावना है कि डिजायर को भी इसी प्लांट में तैयार किया जाएगा।