RediGo 1.0 की बुकिंग शुरू, इसी महीने में होनी है लॉन्च
Page 2 of 4 11-07-2017
यह एक एंट्री-लेवल हैचबैक है जो इस समय देश में काफी पॉपुलर हो रही है। अर्बन डिजाइन शैली पर बनी यह कार जितनी सुंदर दिखती है, उतना ही माइलेज भी बेहतर देती है। 1.0 लीटर रेडीगो में क्विड हैचबैक वाला ही 1.0 का लीटर का इंजन मिलेगा। क्विड में लगे इस इंजन की पावर 68PS और टॉर्क 91Nm है। संभावना है कि रेडी-गो में भी यही पावर और टॉर्क के आंकड़े मिलेंगे। क्विड 1.0 लीटर, 0.8 लीटर इंजन वाले वेरिएंट से करीब 22 हजार से 25000 रूपए महंगी है, संभावना है कि करीब इतना ही अंतर 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन वाली रेडी-गो के बीच होगा। एएमटी अवतार साल के आखिर तक आने की उम्मीद है।