अगले महीने आएगा RediGo का 1.0 लीटर अवतार
Page 4 of 4 19-06-2017
रेडी-गो दो और वेरिएंट S और Sport में भी मिलती है, जिनकी कीमत 3.41 लाख रूपए और 3.65 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। ऐसे में देखना यह होगा कि आखिर कंपनी रेडीगो के किस वेरिएंट में 1.0 लीटर इंजन की पेशकश करती है।