इस नए अंदाज में आई Renault Kwid, जानिए फीचर्स
Page 4 of 4 16-01-2017
इस हैचबैक को सितम्बर, 2015 में देश में लाॅन्च किया गया था और इस समय यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की टाॅप 10 लिस्ट में शामिल है। यह स्माॅड कार 0.8 लीटर, 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स (AMT) माॅडल में भी उपलब्ध है जो क्रमशः 54PS/72Nm और 68PS/91Nm पावर व टाॅर्क जनरेट करता है। शुरूआती कीमत 2.65 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) है। टाॅप वेरिएंट 1.0 AMT माॅडल है जिसका दाम 4.32 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखा गया है।