Renault ने उतारा KWID का एक और वर्जन, यह है Climber …
Page 3 of 4 09-03-2017
फीचर्स लिस्ट की बात करें तो यहां 7 इंच की टचस्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, 2 स्पीकर्स, फ्रंट पावर विंडो, 12 वोल्ट के पावर आउटलेट, यूएसबी और आॅक्स जैसे फंक्शन आपको देखने को मिलेंगे। कुछ नए फीचर्स भी यहां दिए गए हैं। व्हील्स को इलेक्ट्रिक ब्लू कलर से हाइलाइट किया गया है। सीटों और स्टीयरिंग व्हील पर इंटीरियर में नापा लेदर कवर का इस्तेमाल हुआ है। सीट बेल्ट व शोल्डर बेल्ट को आउटडोर ड्राइविंग की तरह डिजाइन किया गया है।
Tags : Renault Kwid, Kwid Climber, New Launches, New Car, Hindi News, Auto News Hindi