Renault ने 17 महीनों में बेची 1.30 लाख KWID, एक रिकाॅर्ड
Page 4 of 4 23-02-2017
क्या है सफलता की वजहरेनो क्विड को मिनी डस्टर पेटनेम मिला है क्योंकि यह एक अर्बन क्राॅस डिजाइन वाली कार है जिसे पूरी तरह से घरेलू ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। केबिन में टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर भी यहां देखने को मिलेगा जो सेगमेंट में पहली बार है। स्पोर्टी लुक देने के लिए फोग लैंप्स, अलाॅय व्हील और रूफ रेल्स भी दिए गए हैं। कीमत 2.65 लाख रूपए से शुरू है।