भारत में हो सकती है SAIC कार कंपनी की एंट्री
Page 3 of 3 11-07-2017

अब बात करें MG GS की तो 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस यह कार साइज और लुक्स में हुंडई की ट्यूसॉन एसयूवी की जैसी है। भारतीय बाजार को देखते हुए पेट्रोल एसयूवी का मांग यहां कम है। ऐसे में कंपनी को डीज़ल इंजन लाना पड़ सकता है। दूसरी ओर, जिस तरह से भारत-चीन के रिश्तों के बीच अभी उठा-पटक चल रही है, ऐसे समय में कंपनी की यह घोषणा दोनों तरफ के व्यापारियों के लिए एक राहत की खबर कही जा सकती है।