Skoda ने उतारा Octavia Sedan का अपडेट वर्जन
Page 4 of 4 13-07-2017
बात करें पावर स्पेक्स की तो यहां कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। यहां मौजूदा मॉडल वाले दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का विकल्प दिया गया है। पेट्रोल में पहला 1.8 लीटर, TSI इंजन है जो 180PSकी पावर जनरेट करता है। इसे 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दूसरा पेट्रोल इंजन 1.4 लीटर है जो 150PSकी पावर जनरेट करने में सक्षम है। यह मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलेगा। डीज़ल मॉडल में 2.0 लीटर का इंजन है जो 143PSकी पावर जनरेट कर सकता है। यहां 6-स्पीड मैनुअल के साथ इतने स्पीड आॅटोमैटिक् ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा।