Monte Carlo व Octavia RS की बुकिंग शुरू
Page 3 of 3 14-08-2017
डिजायन की बात करें तो रैपिड मोंटे कार्लो में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। यह रेड कलर में आएगी, इसकी छत, ग्रिल और रियर स्पॉइलर पर ब्लैक कलर मिलेगा। राइडिंग के लिए 16 इंच के नए ब्लैक अलॉय व्हील मिलेंगे। इसका केबिन ऑल-ब्लैक लेआउट में होगा, स्पोर्टी अहसास लाने के लिए स्टीयरिंग व्हील और अपहोल्ट्री पर रेड स्टिचिंग दी जाएगी।