देश में शुरू हुई Swift Dzire Tour की एडवांस बुकिंग
Page 3 of 4 18-04-2017
इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा और यह कार पहले की तरह 1.3 लीटर DDiS डीज़ल इंजन के साथ आएगी। यह इंजन 75PS पावर के साथ 190Nm का टाॅर्क जनरेट करेगी। 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से इस सेटअप को जोड़ा जाएगा। ट्यूर पेट्रोल इंजन के साथ नहीं आएगी।