अब आया Tiago का AMT वर्जन, बेहतर होगा माइलेज
Page 3 of 4 07-03-2017

बम्पर-टू-बम्पर ट्रैफिक में बेहतर और सुरक्षित ड्राइविंग के लिए इस में क्रीप फंक्शन दिया गया है। यह फीचर बिना एक्सीलेरेटर दबाए रूकी हुई कार को आगे बढ़ाने में मदद करता है। जैसे ही ड्राइवर ब्रेक से पैर हटाएगा कार धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगेगी। चढ़ाई वाले रास्ते में अगर कार को रोक कर फिर चलाना हो तो ऐसी स्थिति में यह कार को कुछ सेकंड के लिए रोके रखता है। इस दौरान ड्राइवर ब्रेक से पैर हटाकर बिना परेशानी के कार को एक्सीलेरेट कर आगे बढ सकता है।
Tags : Tata Tiago AMT, Tiago AMT, New Launches, New Cars, Hindi News, Auto News Hindi