टाटा ला रही है नया ब्रांड, योजनाओं में होगा बदलाव
Page 4 of 4 03-02-2017
इस सब-ब्रांड के तहत आने वाले पहले काॅन्सेप्ट प्रोडक्ट को 7 मार्च से शुरू होने वाले जेनेवा मोटर शो में दिखाया जाने वाला है। यह कंपनी का पहला प्रोडक्ट होगा जिसे एक नए प्लेटफार्म और नए काॅन्सेप्ट पर डिजाइन किया जाएगा। यह 2 सीटर कार हो सकती है जिसे Futuro (फ्यूचरो) कोडनेम दिया गया है।