Tata Motors की बिक्री में गिरावट, घरेलू बिक्री बढ़ी
Page 3 of 4 02-05-2017
इस मौके पर टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट, पैसेन्जर व्हीकल बिजनेस मयंक पारीक ने एक बयान में बताया कि वाहन उद्योग को BSIII प्रदूषण मानक संबंधी निर्णय के चलते थोड समय तक मुश्किलों का सामना करना पड़र है, पर कंपनी ने अपनी जोरदार बिक्री का सिललिसला बनाए रखा है और अप्रैल में घरेलू बिक्री में 23 प्रतिशत की वृद्धि की है जो काबिलेतारीफ है।