Tata Motors बंद करेगी Indigo eCS की बिक्री, बंद होगा प्रोडक्शन!
Page 5 of 5 05-04-2017
खैर जो भी हो, कंपनी का ऐसा करना करीब-करीब पक्का है और यह सब जल्दी होगा। लेकिन इतनी जल्दी टिगाॅर की सफलता का अंदाजा लगाना थोडा कठिन होगा, जबकि इस कार को लाॅन्च हुए महीना भी नहीं बीता है। लेकिन जिस तरह की टियोगा की रिपोर्ट है, उसे देखते हुए तो मारूति डिज़ायर की मुश्किले पक्का से बढने वाली हैं। एक ही सेगमेंट में दोनों कारों की मौजूदगी भी कंपनी के लिए थोडा मुश्किल काम होगा। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमारा तो अभी भी यही मानना है कि टाटा मोटर्स जल्दी ही इंडिगो सीएस का प्रोडक्शन और बिक्री दोनों को बंद कर देगी।