केवल 42 हजार रूपए महंगा है TATA TIAGO का नया आॅटोमैटिक वेरिएंट
Page 2 of 2 16-08-2017

नए आॅटोमैटिक वेरिएंट के साथ अब टियागो कुल 11 वेरिएंट में उपलब्ध है। आपको बता दें कि एएमटी गियरबॉक्स टियागो के केवल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध है। यह 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन 85पीएस की पावर के साथ 114एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। मैनुअल वर्जन में भी यही इंजन लगा है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। डीज़ल मॉडल में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन लगा है जो 70पीएस की पावर के साघ्थ 140एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Tags : Tata Motors, Tata Tiago, Tiago XTA, new launches, Hindi news, Automobile news