Tata Tiago ने छुआ 1 लाख बुकिंग का आंकड़ा
Page 2 of 3 03-07-2017
टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट्स प्रेसीडेंट मयंक पारीक ने कहा कि टिएगो में इंपैक्ट डिजाइन फिलॉसफी का समावेश किया गया है और यह टाटा मोटर्स के लिए गेम चेंजर साबित हुई है। हमने जबर्दस्त मांग की वजह से माह-दर-माह शानदार बढ़त दर्ज कराई है। हमें अब तक इस कार को मिले रहे रिस्पॉन्स पर बेहद खुशी है और हमें यकीन है कि आने वाले महीनों में और भी उपलब्धियां हासिल करेंगे। टिएगो का निर्माण टाटा मोटर्स की साणंद इकाई में किया जाता है और यह प्लांट बुकिंग को पूरा करने के लिए पूरी क्षमता से काम कर रहा है।
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे