Tata Motors की स्टाइलबैक Tata Tigor देश में लाॅन्च
Page 3 of 5 29-03-2017

अब आते हैं केबिन में जहां 5.0 इंच वाला हारमन का टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम आपका स्वागत कर रहा है। 8 स्पीकर्स (4 स्पीकर्स व 4 ट्विटर्स) से इस सेटअप को जोड़ा गया है। रिवर्स कैमरा, वीडियो प्लेबैक, वाॅइस कमाण्ड सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन-नावी मैप एप और एसएमएस रीडआउट जैसे फंक्शन टचस्क्रीन से जोड़े गए हैं। 12 वाॅट के चार्जिंग पोर्ट्स, रियर आर्मरेस्ट और कप होल्डर भी यहां देखने को मिलेंगे। 419 लीटर का सेपरेट बूट स्पेस भी यहां दिया गया है जो वाकयी में काफी बड़ा है।