Maruti Ignis का अल्फा वेरिएंट भी हुआ आॅटोमैटिक
Page 2 of 3 04-08-2017

इग्निस के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का वीवीटी इंजन और डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर डीडीआईएस इंजन लगा है। इग्निस रेंज में अब केवल सिग्मा (बेस) ही एकमात्र वेरिएंट है जो केवल मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है। बाकी सभी वेरिएंट में आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।