देश में अब नहीं बिकेंगी CEVERLET ब्रांड की कारें, जानिए वजह ...
Page 2 of 4 19-05-2017
एक समय तक राजस्थान जनरल मोटर्स का सबसे बडा हब था जिसमें 300 से 400 कारें हर महीने बिक जाती थी लेकिन अब यह संख्या केवल 30 से 40 कारों तक सिमट कर रह गई है। देश के बाकी राज्यों में भी यही हालात हैं। गिरती सेल की वजह से कंपनी ने अपनी रीस्ट्रक्चरिंग पाॅलिसी के तहत यह फैसला लिया है। कंपनी की इस घोषणा के बाद भारतीय सरकार की उस नीति को भी करारा झटका लगा है जिसके तहत घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढावा देने की कोशिश में है।
Tags : Chevrolet cars, General Motors, GM, Hindi news, Automobile, Chevrolet Beat