युवतियों की पहली पसंद हैं इन कारों को ड्राइव करना ...
Page 4 of 6 13-06-2017
3. फोर्ड फीगो (Ford Figo) यह कार स्माॅड साइज और शानदार परफाॅर्मेंस के लिए पाॅपुलर है। अपनी सिंपल सी डिजाइन और सिंपल सा केबिन महिलाओं को खास पसंद आने वाला है। लेकिन ध्यान देने वाली है इसका इंजन जो 1.5 लीटर डीज़ल और 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ है जो सेगमंेट में मौजूद अन्य कारों से ज्यादा पावरफुल है। इस कार की कीमत 4.66 लाख रूपए (एक्सशोरूम) से शुरू है, वहीं टाॅप वेरिएंट का दाम 7.26 लाख रूपए है।