इस साल लाॅन्च होंगी Maruti की ये 5 कारें
Page 5 of 6 09-01-2017
4. बलेनो आरएस (Baleno RS)
कंपनी की नई सनसनी और सफल प्रिमियम हैचबैक बलेनो का पावरफुल वर्जन है बलेनो आर। इस कार के पिछले साल दिवाली पर लाॅन्च होने की संभावना थी लेकिन यह इस साल आएगी। आॅटो एक्सपो में इस कार का दिदार हो चुका है। बलेनो आरएस में 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 112bhp की पावर जनरेट कर सकेगा। यह कंपनी की पहली कार होगी जो 100bhp से ज्यादा पावर जनरेट करेगी। यह प्रिमियम परफाॅर्मेंस कार जून-जुलाई में लाॅन्च होगी। मुकाबला अबर्थ पुंटो और फाॅक्सवेगन पोलो जीटी से होगा।
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे
Tags : Upcoming 2017, Maruti Suzuki, Baleno RS, Vitara, Maruti Swift, Swift DZire, Ignis, Auto News, Hindi News