ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 कारें
Page 10 of 10 21-06-2017
1. मारूति आॅल्टो (Maruti Alto)
एक महीने बाद फिर से अपनी नंबर 1 की जगह पाई है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार आॅल्टो 800 व K10 ने। 5 फीसदी की मामुली ग्रोथ लिए यह कार टाॅप सेलिंग लिस्ट में पहले नंबर पर है। मई, 2017 में 23,618 आॅल्टो बेची गई थीं जो अप्रैल महीने में 22,549 यूनिट थीं।
आपको बताना जरूरी है कि पिछली लिस्ट में रेना क्विड, मारूति सियाज़ और मारूति सेलेरियो का नाम भी शामिल था। लेकिन इस बार इस तीन स्थानों को विटारा ब्रेज़ा, क्रेटा व अर्टिगा ने हथिया लिया है।