Categories:HOME > Car > Economy Car

ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक

ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक

4. लिस्ट में चैथे स्थान पर है कोरियन कंपनी हुंडई ग्रैंड i10। पिछले महीने इस हैचबैक की कुल 13,010 यूनिट बेची गई। आपको बता दें कि हालही में कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट वर्जन देश में उतारा है। टचस्क्रीन और एपल कारप्ले जैसे कई फीचर्स इस बार इस हैचबैक में जोड़े गए हैं।
5. पांचवें नंबर पर हुंडई कंपनी की एलीट i20 ने जगह बनाई है। पिछले महीने कंपनी ने कुल 11,460 यूनिट एलीट i20 बेची हैं। कंपनी समय-समय पर इस कार को अपडेट करती रहती है।

6. छठें स्थान पर फिर से मारूति की कार ने कब्जा जमाया है। नाम है सेलेरियो जिसकी कुल 10,879 यूनिट पिछले महीने बेची गई है। कंपनी जल्दी ही इसका डीज़ल माॅडल बंद करने पर विचार कर रही है।

@कार खरीदने से पहले करें यह 5 काम

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab